उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को अपना आम बजट पेश किया. बजट में अयोध्या समेत प्रदेश के कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया गया है लेकिन विपक्ष को यूपी सरकार का ये बजट रास नहीं आया है.
सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पहले बजट विकास वाला होता था, लेकिन अब सिर्फ गोली-बोली का राज दिख रहा है. अखिलेश के अलावा मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है.
मंगलवार को योगी सरकार के बजट आने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश पहले विकास, एक्सप्रेस-वे, लैपटॉप और मेट्रो के लिए जाना जाता था. लेकिन अब गोली और बोली का परसेप्शन बन रहा है.’
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार से ना गंगा साफ हुई और ना ही यमुना, क्योंकि इस सरकार की मंशा ही साफ नहीं है. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया, लेकिन एक प्रतिशत भी आय नहीं बढ़ी. सपा प्रमुख बोले कि योगी सरकार के राज में सिर्फ छल-कपट बढ़ा है.