योगी सरकार अयोध्या में सौ एकड़ जमीन में नई कॉलोनी बनाएगी

नगर निगम की सीमा विस्तार के बाद सौ एकड़ में एक नई कॉलोनी बसाने की कवायद अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) में तेज हो गई है। जमीन की तलाश शुरू हो गई है। रामनगरी के आसपास कॉलोनी विकसित करना प्राधिकरण की पहली पंसद है। उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल बताते हैं कि कॉलोनी के लिए जमीन देख जरूर रहे हैं, अभी किसी का चयन नहीं हुआ है। सहनवां के साथ उसके आसपास के क्षेत्र में भी कॉलोनी के लिए जमीन प्राधिकरण ने देखा है।

दरअसल, प्राधिकरण के मास्टर प्लान के लिए सर्वे का कार्य शुरू है। सर्वे में नगर निगम के 41 राजस्व गांव भी शामिल हैं। शहर के नियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान में आवासीय जमीन का चिह्नीकरण किया जाना है।

प्राधिकरण की तेजी उसी के लिए है, जिससे कॉलोनी के लिए मास्टर प्लान में आवासीय कॉलोनी को शामिल कराया जा सके। बढ़ती आबादी के मद्देनजर प्राधिकरण पहले न्यू सरयू टॉउनशिप का प्लान वर्ष 2021 तक के मास्टर प्लान में कर चुका है।

यह कॉलोनी गुप्तारघाट-नयाघाट बंधा के किनारे जमथरा माझा में बसाई जानी थी। मास्टर प्लान में उसे आवासीय दिखाया गया था, यह जमीन नजूल की है।

प्राधिकरण को मिलने में भी दिक्कत नहीं है। शासन ने उस मास्टर प्लान को मंजूरी न देकर वर्ष 2031 तक तैयार करने के लिए वापस कर दिया।

शासन की मंजूरी न मिलने से प्राधिकरण की न्यू सरयू टाउनशिप आवासीय कॉलोनी भी खटाई में पड़ गई। नए मास्टर प्लान का सर्वे शुरू होने से न्यू सरयू टाउनशिप की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। प्राधिकरण इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com