अब योगी राज में कोई भूखा नही रहेगा अब 'प्रभु की रसोई' में गरीबों को मिलेगा फ्री खाना...

अब योगी राज में कोई भूखा नही रहेगा अब ‘प्रभु की रसोई’ में गरीबों को मिलेगा फ्री खाना…

New Delhi: सहारनपुर में 9 अगस्त से ‘प्रभु की रसोई’ में गरीबों को फ्री भोजन दिया जाएगा, पहले दिन 300 गरीब लोगों को भोजन दिया जाएगा, कैंटीन को 30 लोग मिलकर चलाएंगे, जिसमें सरकारी कर्मचारी और कई समाजिक संस्थाओं के लोग शामिल होंगे।अब योगी राज में कोई भूखा नही रहेगा अब 'प्रभु की रसोई' में गरीबों को मिलेगा फ्री खाना...इस कांग्रेस मंत्री की दौलत देख उड़ जाएंगे आपके होश… हेलीकॉप्टर से लेकर

उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां पर तमिलनाडु की ‘अम्मा कैंटीन’ की तर्ज पर ‘प्रभु की रसोई’ नाम से कैंटीन बनाई गई है । जहां पर हर रोज गरीब लोगों को दिन में एक बार भरपेट भोजन मिलेगा ।

लेकिन यूपी की इस रसोई का नाम ‘प्रभु की रसोई’ रखा जाएगा और यह पश्चिम यूपी के सहारनपुर में स्थापित की जाएगी । 9 अगस्त को इस कैंटीन का उद्घाटन होगा, जहां पहले दिन 300 गरीब लोगों को मुफ्त में भोजन दिया जाएगा ।

 

सहारनपुर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस कैंटीन को चलाने में सामाजिक संस्थाओं और बिजनेसमैन का सहयोग लिया जाएगा, और कई बिजनेसमैन ने सहयोग देने की इच्छा भी जताई है ।

 

प्रणब दा की विदाई पर PM मोदी ने लिखा पत्र, पूर्व राष्ट्रपति बोले…‘दिल छू लिया’

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान भी कावड़ियों की मदद के लिए कई संस्थाओं और वॉलन्टियर को लेटर लिखा था और उन्होंने कावड़ियों की  मदद भी की थी, ठीक उसी तरह इस कैंटीन को चलाने के लिए भी हम वैसे ही लेटर लिखेंगे और उन्हें पूरी आशा है कि संस्थाएं उनका सहयोग करेंगी । इस कैंटीन को चलाने की जिम्मेदारी 30 लोगों को दी जाएगी, जिनमें सरकारी कर्मचारी और आम नागरिक शामिल होंगे ।

 

दीपक अग्रवाल ने बताया कि राज्य में कई ऐसी जगहें हैं जहां गरीबी को फ्री में भोजन दिया जाता है, इसलिए भी यह जरूरी था कि हम भी कुछ ऐसा करें । कमिश्नर ने बताया कि सहारनपुर के दो नगर-निगम हॉल को रसोई की तरह प्रयोग किया जाएगा । लोकल फूज बनाने वाली कंपनी SMC फूड ने  खाना बनाने के लिए गैस देने को कहा है ।

सहारनपुर के बड़े अधिकारियों ने पहले महीने में ही 2,100 रुपये दिए है । हर बड़े अधिकारी की तरफ से 2,100 रुपये दिए गए है ।  रोटी बनाने की मशीन का ऑर्डर भी दिया जा चुका है । खाने में दाल,चावल और सब्जी दी जाएगी, खाना हर रोज दोपहर 2 बजे से दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com