हैलो विधायक जी! मैं किरन बोल रही हूं, मेरा बेटा बीमार है, उसे खून की जरूरत है, आपकी मदद चाहिए।हरदोई के सवायजपुर के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने जैसे ही यह पुकार सुनी, वह झट से जिला अस्पताल पहुंच गए और मासूम को अपना खून देकर मिसाल पेश की।
अभी-अभी: पीएम मोदी को लगा सबसे तगड़ा झटका, कहीं की नहीं रही भाजपा
बताया कि उसका बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है, डॉक्टर ने खून चढ़ाने को कहा है लेकिन खून मिल नहीं पा रहा है। उसने विधायक से किसी अधिकारी से सिफारिश करने की गुहार लगाई। इस पर विधायक ने महिला से उसके बेटे का ब्लड ग्रूप पूछा, उधर से जवाब आया ‘बी-पॉजिटिव’।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal