- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 – 2
- समय : 15 से 30 मिनट
- मील टाइप : नॉन-वेज
आवश्यक सामग्री
-
- 1 बर्गर
-
- 1 बाउल चिकन (मिंस्ड)
-
- 1 स्लाइस चीज
-
- एक प्याज (गोलाकार में कटा हुआ)
-
- 1 बड़ा चम्मच मेयोनीज
-
- 1 बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस
-
- 2 लेटुस के पत्ते
मखनी बनाने के लिए:
-
- 1 बड़ा चम्मच मक्खन
-
- 1 बड़ा चम्मच प्याज का पेस्ट
-
- 1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
-
- 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
-
- 1 कप टोमैटो प्यूरी
-
- 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
-
- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-
- 1 छोटा चम्मच चीनी
-
- 2 बड़ा चम्मच काजू का पेस्ट
-
- 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
-
- नमक स्वादानुसार
विधि
– मक्खन के गरम होते ही इसमें प्याज-हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
– पेस्ट जैसे ही तेल छोड़ने लगे, इसमें मिंस्ड चिकन डालकर भूनें.
– इसके बाद इसमें टोमैटो प्यूरी डालकर भूनें.
– अब धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और चीनी मिलाएं.
– चीनी के अच्छी तरह से घुलते ही काजू का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
– गरम मसाला और नमक मिलाकर 2 मिनट बाद आंच बंद कर दें.
– तैयार है मखनी मसाला.
अब ऐसे तैयार करें बर्गर:
– सबसे पहले एक बर्गर को दो हिस्सों में काट लें.
– अब इसके एक हिस्से पर लेटुस के पत्ते रखें.
– इनके ऊपर मिंस्ड चिकन रखकर ऊपर से टोमैटो सॉस और मेयोनीज डालें.
– प्याज और टमाटर की दो-दो स्लाइस रखकर ऊपर से एक चीज स्लाइस रख दें.
– चीज के ऊपर दोबारा से टोमैटो सॉस डालकर बर्गर का दूसरा हिस्सा रखें.
– तैयार है मुर्ग मखनी बर्गर. टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.