ये है बॉलीवुड की 5 सबसे मशहूर जीजा साली की जोड़ियां, 6 नंबर वाली जोड़ी के बारे में जान के आप कहेंगे कुछ ऐसा..

आपने जीजा साली के रिश्ते को लेकर अक्सर ये कहावत तो सुनी ही होगी कि साली आधी घर वाली होती है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो जीजा और साली का रिश्ता काफी अनोखा होता है. जहाँ एक तरफ इस रिश्ते में थोड़ी सी नोक झोंक होती है. वही दूसरी तरफ इस रिश्ते में आदर और सम्मान भी होता है. मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि जीजा और साली का रिश्ता वास्तव में सबसे अलग होता है.

बरहलाल आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ जोड़ियों से मिलवाना चाहते है, जो रिश्ते में जीजा और साली लगते है. जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस रिश्ते में एक दूसरे के जीजा साली लगते है. यक़ीनन इनके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे. तो चलिए अब आपको इनके बारे में विस्तार से बताते है.

१. अक्षय कुमार और रिंकी खन्ना.. गौरतलब है कि रिंकी खन्ना, बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की बहन है. अब ये तो सब को मालूम ही है कि ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार से शादी की थी. ऐसे में ट्विंकल की बहन यानि रिंकी खन्ना रिश्ते में अक्षय कुमार की साली लगती है. बरहलाल रिंकी खन्ना ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है.

२. आदित्य चोपड़ा और काजोल.. यक़ीनन इस जोड़ी का नाम पढ़ कर आप भी हैरान रह गए होंगे. दरअसल आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी के पति है. जी हां उन्होंने दो तीन साल पहले ही रानी मुखर्जी से शादी की है. बता दे कि काजोल रानी की कजिन सिस्टर है. ऐसे में आदित्य चोपड़ा रिश्ते में काजोल के जीजा जी लगते है.

३. शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी.. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शक्ति कपूर की पत्नी शिवानी वास्तव में पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन है. हालांकि शक्ति कपूर ने नाजाने कितनी ही फिल्मो में अपनी पत्नी की बहन यानि अपनी साली को छेड़ा होगा. मगर असल जिंदगी में वो एक अच्छे जीजा जी है.

४. सैफ अली खान और करिश्मा कपूर.. गौरतलब है कि इन दोनों ने फिल्म हम साथ साथ है में एक दूसरे के साथ काफी रोमांस किया है. मगर तब इन्हे नहीं मालूम था कि आगे चल कर ये दोनों जीजा और साली बन जायेंगे. बता दे कि करिश्मा करीना कपूर की बहन है और सैफ करीना के पति है. तो इस लिहाज से सैफ रिश्ते में करिश्मा के जीजा जी लगते है.

५. अजय देवगन और रानी मुखर्जी.. बरहलाल इस लिस्ट में अजय देवगन और रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल है. अब जाहिर सी बात है कि जब रानी और काजोल दोनों चचेरी बहने है. तो इस लिहाज से रानी रिश्ते में अजय देवगन की साली लगती है. बता दे कि अजय और रानी ने एक दो फिल्मो में एक साथ काम भी किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com