ये है दुनिया की सबसे खतरनाक बिल्ली… इंस्टाग्राम पर हैं 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

सोशल मीडिया पर आये दिन कई वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. ये वीडियो जानवरों की लड़ाई के या फिर कुछ फनी होते हैं. आज हम आपको एक बिल्ली से मिलवाने जा रहे हैं. वैसे तो बिल्ली देखने में फाफी क्यूट सी होती हैं लेकिन कुछ थोड़ी डरावनी भी होती हैं. स्विट्जरलैंड के रूटी शहर में रहने वाली यह बिल्ली देखने में क्यूट नहीं, बल्कि बेहद ही डरावनी है.

Xherdan नाम की इस बिल्ली का इंस्टाग्राम प्रोफाइल है, जिसपर इसके 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके हर फोटो पर हजारों लाइक्स भी होते हैं. Xherdan की उम्र 6 साल की है.

बिल्ली की बॉडी पर सॉफ्ट बाल होते हैं और इसलिए ही वो नाजुक दिखती है, लेकिन इसकी बॉडी पर बाल ना होने के कारण ये डरावनी लगती है. बिल्ली की मालिक Sandra Filippi अपनी कैट को बहुत ही प्यार करती है. उनका कहना है कि उनकी Xherdan बहुत ही क्यूट हैं.

Xherdan की स्कीन बहुत ही सिकुड़ी हुई है जिससे लगता है जैसे स्कीन पर झुर्रिया हैं. इसके कुछ फोटो पर तो लोगों ने ऐसे कमेंट किए, जिसे देख उसके मालिक ने नाराजगी जताई. लोगों ने कमेंट में बिल्ली की तुलना एलियन से कर दी.

कुछ यूजर इसे क्यूट बताते हुए इससे दोस्ती करना चाहते हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com