इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का विवादों से पुराना नाता रहा है। स्पॉट फिक्सिंग के अलावा इसमें अब तक कई तरह के स्कैंडल्स भी सामने आ चुके हैं। आईपीएल का हर एक सीजन किसी ने किसी बड़े विवाद का शिकार रहा है। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि विवादों की वजह से ही आईपीएल की लोकप्रियता और अधिक बढ़ी है।
आईपीएल के पिछले सीजन में जिस चेन्नई सुपरकिग्स ने दो साल बाद मैदान पर वापसी कर खिताब जीता था। उसी चिन्नई सुपरकिंग्स को कावेरी विवाद के चलते घरेलू मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के सभी मुकाबले पुणे में शिफ्ट करने पड़े थे।
आईपीएल सीजन-9 में पानी की किल्लत की वजह से मचे बवाल को भला कौन भूल सकता है। पहले से सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र में पानी की किल्लत को देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईपीएल के 13 मैचों को राज्य से बाहर करवाने के निर्देश दिए थे।
आईपीएल के पहले सीजन में एस श्रीसंत और हरभजन के बीच हुई कहा-सुनी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाया हो। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज श्रीसंत को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मैदान पर ही तमाचा जड़ दिया था।
साल 2013 में खिलाड़ियों द्वारा मैच फिक्स किए जाने के बाद इन चेन्नई और राजस्थान की टीमों को प्रतिबंधित कर दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हान को गिरफ्तार भी किया था।
साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने आरसीबी से मैच हारने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय दीक्षित को सरेआम गालियां दी थीं। इसके बाद संजय ने शेन वॉर्न के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।
आईपीएल सीजन-12 में कोलकाता नाइटराइडर्स के चैंपियन बनने पर शाहरुख खान ने सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी की थी। इस घटना के बाद शाहरुख खान को चार साल के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।
दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली को पहले तीन सीजन में केकेआर का कप्तान बनाया गया था। चौथे सीजन में इस खिलाड़ी को नीलामी में न खरीदकर केकेआर के मालिक शाहरुख खान को क्रिकेट फैंस के विरोध का सामना करना पड़ा था। कोलकाता की गलियों में शाहरुख खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था।
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को तीसरे आईपीएल में बैन कर दिया गया था। दरअसल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम में जाने के बाद इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस से दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कोशिश की थी।
भारत में आईपीएल की नींव पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की अध्यक्षता में रखी गई थी। ललित मोदी का नाम बाद में मनी लॉन्ड्रिंग, मैच फिक्सिंग और बड़ी वित्तीय हेरा-फेरी में भी सामने आया था।
साल 2012 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के दो खिलाड़ी राहुल शर्मा और वेन पार्नेल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों खिलाड़ियों को एक रेव पार्टी में धरा गया था। आईपीएल के नियमों के मुताबिक टूर्नामेंट के दौरान ऐसी किसी भी जगह पर जाना गैर-कानूनी है।