ये हैं 2018 के TOP फैशन ट्रैंड्स, आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देंगी ये चार चीजें...

ये हैं 2018 के TOP फैशन ट्रैंड्स, आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देंगी ये चार चीजें…

हमारा लुक एसेसरीज के बगैर अधूरा नजर आता है। यह स्टाइल स्टेटमेंट का जरूरी हिस्सा बन गई हैं। आप भी इनसे कंप्लीट लुक पा सकती हैं। नए साल में खास एसेसरीज को अपने लुक का हिस्सा बनाएं और सबसे जुदा नजर आएं। इस बारे में फैशन डिजाइनर श्वेता पारेख जानकारी दे रही हैं।ये हैं 2018 के TOP फैशन ट्रैंड्स, आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देंगी ये चार चीजें...

एसेसरीज हमारे लुक को कंप्लीट करने में खास रोल निभाती हैं। यही वजह है कि अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए एसेसरीज के बदलते ट्रेंड पर नजर जरूर रखनी चाहिए। इस साल भी नेकलेस, ईयर रिंग्स,बैग्स, फुटवियर में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।

ज्वेलरी

ज्वेलरी में स्पार्कलिंग सीक्वेंस साल 2018 में ज्यादा पसंद किए जाएंगे। पर्ल्स से बनीं ज्वेलरी रॉयल लुक देंगी। कलरफुल बीड्स ज्वेलरी भी ट्रेंड में रहेंगी। पार्टी हो या वेडिंग, डेÑसअप के साथ सोलिटियर सेट टीमअप किए जाएंगे। सोलिटियर नेकलेस एलीगेंट, क्लासी लुक देता है। इसके अलावा बोल्ड लुक के लिए चंकी लेयर्ड चेन, पर्ल कॉलर नेकलेस, लेदर चोकर और हैंड कफ्स बे्रसलेट भी ट्रेंड में रहेंगे।

बैग्स

बैग्स में बकेट बैग्स यानी टोकरीनुमा बैग, सीक्वेंस या बुने हुए बैग्स, ट्रांसपैरेंट बैग्स, मिनी बैग, चेन के साथ स्लिंग बैग, बड़े साइज के क्लच इस साल ट्रेंड में रहेंगे, जबकि डेनिम बैग्स फैशन से आउट हो सकते हैं।

फुटवियर

इस साल फुटवियर में मल्टीपल स्ट्रैप फ्लैट्स, स्टडेड, बकल्स, स्ट्रैपी प्वाइंटी हील्स, मैटेलिक स्ट्रैपी फ्लैट्स, प्वाइंटी टो पंप्स, प्लेटफॉर्म हील्स, वायर शेप स्ट्रैप्स, थिन स्ट्रैप हील्स, चंकी हील्स, बैले फ्लैट्स, ट्रांसपैरेंट चंकी हील्स, क्लासिक पंप फुटवियर ट्रेंड में रहेंगे।

सनग्लासेज

इस साल रेक्टेंगुलर यानी चौड़े फ्रेम के कंट्रास्ट सनग्लासेस पसंद किए जाएंगे। इन सनग्लासेज से आपका लुक और भी स्टाइलिश नजर आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com