किसी भी समाज से सरोकार रखने वाले मनुष्य के लिए ‘रिश्ता’ शब्द बड़ी अहमियत रखता है. हम परिवार में विभिन्न रिश्तों की डोर से बँधे होते हैं लेकिन इन पारिवारिक रिश्तों के अलावा एक और महत्वपूर्ण रिश्ता हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है और वह है दोस्ती अथवा मित्रता का रिश्ता, जो विश्वास व सहयोग के आधार पर टिका होता है. मित्र राजदार भी होते हैं और सुख-दुःख के साथी भी पर क्या इंसानों में ही दोस्ती की भाव होता है अर्थात सहयोग का, ऐसा बिल्कुल नहीं इंसान का जानवरों के लिए और जानवरों का इंसान के लिए यह भाव हो सकता है जिसका सबसे बढ़ा उदहारण डॉग है जो कि इंसान का सबसे वफादार साथी होता है. खैर हम आपको ऐसी कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिन्हें देखकर आप कहेंगे ‘वाह रे दोस्ती’ .
भाई थोड़ा और , बस हो रहा है 
झाँककर मुझे भी बता भाई 
गज़ब की नींद आ रही है भिडू
बेमिसाल है यारी अपनी 

भाईको को कोई प्रोब्लम ही नहीं है
सज़ा की डबल मुर्गा स्टाइल
धन्यवाद नहीं कहनेका भिडू
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal