ये हैं इस साल के सबसे स्लिम स्मार्टफोन्स, देखें तस्वीरें

इस साल नये स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो मार्केट में बहुत से नए फोन लांच हुए। अगर इनमें से हम पतले स्मार्टफोन्स की बात करें तो एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस इनमें सबसे आगे हैं जो बहुत ही स्लिम और स्मार्ट है। इनके अलावा विवो सीरीज के विवो 5 और विवो 3 भी बजट फोन्स हैं जो कि काफी हल्के और स्लिम हैं। सैमसंग के गैलेक्सी एस7एज भी इन्हीं स्लिम फोन्स में शामिल है लेकिन इसकी कीमत भी आईफोन की तरह काफी ज्यादा है। आइये तस्वीरों में देखते हैं इन स्लिम स्मार्टफोन्स के बारे में।iphone7plus_2016_11_29_114421

वीवो वी5 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। यह 7.5mm पतला है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत 17,989 रुपए

 वीवो वी3 स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है, एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है। फोन 7.5mm पतला है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट और 3 जीबी रैम दी गई है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की कीमत 17,980 रुपए है।
 
आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है, वहीं 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा है। ये तीन वैरिएंट 32GB,128GB और 256GB है। यह फोन 7.1mm पतला है। इस फोन की शुरुआती कीमत 60 हजार रुपए है।

 आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें दो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक वाइड एंगल लेंस होगा जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करेगा। एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया गया है। यह भी तीन वेरिएंट 32GB,128GB और 256GB है। फोन 7.3mm पतला है। इस फोन की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपए है

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com