ये सख्स पीता है सिर्फ मकडि़यों का दूध!

वो पीता है सिर्फ मकडि़यों का दूध। जी हां, आप सही सोच रहे हैं। एक ऐसा इंसान है जो सिर्फ मकड़ी का दूध पीना और निकालना पसंद है। चौंक गए ना आप भी लेकिन ये सच है, इस अजब- गजब आदमी का नाम हेक्‍टर एगुईलन है। लोग इन्हे ‘स्पाइडर मिल्कर’ के  नाम से जानते है। ये पिछले 25 सालों से कुछ ऐसी ही अनोखी नौकरी कर रहे हैं। इस नौकरी के कारण ही उन्हें स्पाइडर मिल्कर का नाम दिया गया है। दरअसल एगुईलन अब तक हजारों मकडि़यों का दूध निकाल चुके हैं।

ये सख्स पीता है सिर्फ मकडि़यों का दूध!इस काम के दौरान कई बार उन्‍हें चोट भी आई। यानि कई बार मकडि़यों ने उन्‍हें काट भी लिया लेकिन उनका इस पर सिर्फ इतना ही कहना था कि मकडि़यों को बदनाम करने के लिए ये फिल्म इंडसट़ी ही जिम्मेदार है। एगुईलन फिलीपींस में पैदा हुए लेकिन अब न्यूयॉर्क में रहते हैं।

एगुईलन को आधिकारिक तौर पर बायोटेक्‍नोलॉजिस्‍ट या वेनम एक्सट्रेक्टर के रूप में जाने जाते हैं। उनका जॉब में हजारों विषैली मकडि़यों को हैंडल करना शामिल है और वह कहते हैं कि उन्‍हें कई बार इन मकडि़यों ने काटा लेकिन यह काम उन्‍होंने कभी बंद नहीं किया। हालांकि शुरुआत में उन्‍हें थोड़ा डर था। वे कहते हैं कि लेकिन अब उन्‍हें इसकी आदत हो गई है।

3-6एगुईलन कहते हैं कि मकड़ि‍यों को लेकर डरने की कोई बात नहीं है। फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिखाए गए झूठे विज्ञापनों की वजह से इन्‍हें लेकर गलत धारणा है। रिकॉर्ड के लिए केवल कुछ मकडि़यां इंसानों को मार सकती है। उनमें से अधिकांश खतरनाक नहीं होती हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com