आप सभी ने अब तक कई सब्जी वालों से सब्जी खरीदी होगी. आए दिन गली-कूचे में आवाज मारकर सब्जी बेचने सब्जीवाले आते हैं. ये लोग अपने-अपने तरीके से आवाज मारकर अपने कस्टमर को बुलाते हैं और सब्जी देते हैं. अब इस समय एक सब्जी वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप सभी को दबंग फिल्म के दारोगा जी यानी ‘चुलबुल पांडे’ याद आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक यह वीडियो झांरखंड का है, जहां एक शख्स ‘चुलबुल पांडे’ के स्टाइल में सब्जियां बेच रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सब्जी वाले का नाम रीतेश पांडे है और यहाँ के लोग इन्हे प्यार से पांडेजी भी कहते हैं. पांडेजी सब्जी बेचने निकलते हैं तो इनका अंदाज कुछ ऐसा रहता है कि सभी लोग इनके कायल हो जाते हैं. पांडेजी का कहना है कि, ‘सब्जी ज्यादा बिके इसलिए उन्होंने यह अनोखा तरीका अपनाया है.’ वैसे आप वीडियो में देख सकते हैं वह किस तरह से सब्जी बेच रहे हैं. यह वीडियो पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिला कर्मी ने वायरल किया है. इस वीडियो के चलते पांडेजी फेमस हो चुका हैं.
जैसे ही मोहल्ले में पांडेजी की एंट्री होती है लोग उन्हें हीरो कहते हैं. आप सभी को बता दें कि वह अपने ठेले पर बिल्कुल ताजी सब्जियों के साथ गली में आते हैं और उसे बेचने के लिए स्पेशली गाना बनाते हैं. वह माथे पर पगड़ी पहनते हैं और आंख पर चश्मा लगाते हैं. इसी के साथ वह हाथ में घड़ी पहनते हैं और अपने सब्जीवाले गाने पर कमर लचकाते हैं. आप सभी को बता दें कि पांडे जी के यहाँ सब्जी खरीदने वालों की भी लाइन लगी रहती है.
ये धनबाद के रहने वाले रितेश पांडेय हैं। सब्जी बेचते हैं। लेकिन इनके सब्जी बेचने का तरीका इतना अनोखा है कि इन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। आपके घर में झोले भर सब्जी हो, इसके बावजूद अगर रितेश के ठेले से गुजरे तो बिना सब्जी खरीदे नहीं लौटेंगे।#Dhanbad #RiteshPandey pic.twitter.com/u3y3WUBkKD
— Prerana Sharma (@bbcprerana) March 20, 2021