ये नसीहत अमित शाह ने येदियुरप्पा को दी …

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को नसीहत दे डाली है। शाह ने येदियुरप्पा को राज्य में बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्यों पर ध्यान देने को कहा है। कर्नाटक के कई हिस्से इस वक्त भारी बारिश के कारण बाढ़ के चपेट में हैं। गौरतलब है कि सीएम येदियुरप्पा मंत्रिमंडल गठन के सिलसिले में दिल्ली दौरे पर हैं। शाह ने उन्हें दौरा बीच में खत्म कर पहले बाढ़ पीड़ितों पर ध्यान देने को कहा है।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को बेंगलुरु पहुंचने पर मीडीया से कहा कि आज शाम पांच बजे मैं राष्ट्रपति से मिलने वाला था, मगर अमित शाह ने मुझसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर परेशान नहीं होने और बेलगावी और अन्य चार-पांच बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने का आदेश दिया। वह दो दिन की यात्रा पर राष्ट्रीय राजधानी गए थे। मंगलवार को वह केंद्र के सामने लंबित कर्नाटक के मुद्दों को देख रहे केंद्रीय मंत्रियों से मिले थे। बुधवार को उन्हें गृह मंत्री अमित शाह से मिलना था।

आपको बता दें कि येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह मंत्रिमंडल में एकमात्र मंत्री हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यालय सतर्क है और रेल राज्यमंत्री और बेलगाम के सांसद सुरेश अंगाडी शीघ्र ही बेलगावी पहुंचेंगे जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विधायक अपने अपने जिलों में जमे हुए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की स्वीकृति के लिए फिर दिल्ली जाएंगे। गौरतलब है कि लंबे सियासी ड्रामे के बाद बीजेपी ने वहां अपनी सरकार बनाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com