दोस्ती… गजब का रिश्ता है यह। बाकी सभी रिश्ते हमें विरासत में मिलते हैं, लेकिन एक दोस्ती का ही रिश्ता ऐसा है, जिसे हम खुद बनाते हैं। हर दोस्त की यही तमन्ना होती है कि वह जरूरत के वक्त दोस्त के काम आए। दोस्ती का जज्बा ही ऐसा होता है कि लोग दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में कई बार मामला गलत दिशा में भी चला जाता है, लेकिन इसके पीछे जो भावना होती है उसे आप कभी गलत नहीं ठहरा सकते। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जिसमें 10वीं के एक छात्र ने अपने पिता के 46 लाख रुपये अपने दोस्तों में बांट दिए।
 
		
ये दोस्ती… पिता से 46 लाख रुपये चुराकर 10वीं के छात्र ने दोस्तों में बांट दिए
जिसने भी इस छात्र की कहनी सुनी वह हैरान रह गया। दरअसल, जबलपुर जिले में फ्रेंडशिप डे के दिन एक छात्र ने अपने पिता के 46 लाख रुपये चुराकर स्कूल के दोस्तों में बांट दिए। छात्र ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले दोस्त को सबसे ज्यादा 15 लाख रुपये दिए। वहीं होमवर्क करने वाले एक क्लासमेट को भी उसने तीन लाख रुपये दिए। यही नहीं छात्र ने स्कूल और कोचिंग में अपने साथ पढ़ने वाले 35 साथियों को स्मार्टफोन्स दिलवा दिए तो, कईयों को चांदी की चेन गिफ्ट में दे दी। कहा जा रहा है कि छात्र के एक दोस्त ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
