होंठ ब्यूटी का एक बहुत ही अहम् हिस्सा होते हैं इसीलिए कवियों और शायरों ने होंठो पर ना जाने कितनी कवितायेँ और शायरियां लिख दी है, पर अगर आपके होंठ रुखे और फटे हुए हों तो इससे आपकी पूरी सुंदरता ख़राब हो जाती है. इसलिए खूबसूरत चेहरे के साथ साथ होंठो का खूबसूरत होना भी बहुत ज़रूरी होता है. अगर आप भी अपने रूखे और फ़टे हुए होंठो की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये हैं जिसके इस्तेमाल से आपके रूखे और फ़टे हुए होंठ मुलायम और गुलाबी होंठो में बदल जायेंगे.
अगर आप अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बनाना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले थोड़ा सा टूथपेस्ट ले लें, अब इसे दो मिनट तक अपने होठों पर लगाकर उँगलियों से मसाज करें, इसके बाद थोड़े से टूथपेस्ट को अपने टूथब्रश पर लगाकर आधा मिनट तक अपने होठों पर बिल्कुल हलके हाथों से स्क्रब करें. ऐसा करने से आपके होंठो पर मौजूद डेडस्कीन बाहर निकल जाएगी. और आपके होंठो का रूखापन दूर हो जायेगा और आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जायेंगे. इसके अलावा अपने होंठो की ड्राईनेस को दूर करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें पानी से स्किन हाइट्रेट रहती है और होंठों का रूखापन दूर हो जाता है.