ये अदाकारा हाउसफुल 4 के लिए फाइनल हुई

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर ‘हॉउसफुल’ फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म ‘हॉउसफुल 4’ स्टारकास्ट में एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है. फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने  कृति सैनन, पूजा हेगड़े के बाद अब कृति खरबंदा को ‘हॉउसफुल 4’ के लिए अप्रोच किया है.

राज़ रीबूट, शादी में जरूर आना, गेस्ट इन लंदन जैसी फिल्मों में कृति खरबंदा अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीता है. फिल्म ‘हॉउसफुल 4’ का निर्देशन इस बार साजिद खान करेंगे जिन्होंने इस फ्रैंचाइजी के पहले दो फिल्म ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ को निर्देशित किया था. फिल्म ‘हॉउसफुल 4’ की स्टारकास्ट अब फाइनल हो चुकी है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर और चंकी पांडेय अपने उन्हीं किरदारों में नज़र आएंगे. इनके अलावा पिछले कलाकारों की जगह पर बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा नज़र आएंगे. इनके अलावा सपोर्ट कास्ट में इस बार विपिन शर्मा,संजय मिश्रा स्पेशल किरदार में नज़र आएंगे.

 यह मल्टी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म इस बार क़रीब 250 करोड़ के बजट में तैयार की जाएगी. जो कि Nadiadwala Grandson Entertainment के बैनर तले बनाई जाएगी. फिल्म  ‘हॉउसफुल 4’ की शूटिंग जून के बाद शुरू हो सकती है. क्यूंकि अभी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com