देश में सर्दियों के आगमन के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है। बदलते मौसम के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इसके अलावा मुंबई, हरियाणा, में स्थित कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिसके चलते लोगों की परेशानी अब धीरे-धीरे बढ़ने वाली है। तो आइए जानते हैं कि किन राज्यों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है।

राजधानी दिल्ली में स्थित आनंद विहार में भी प्रदूषण बढ़ रहा है। यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद की खराब श्रेणी में पहुंच गया है। आज सुबह 7 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया है।

वहीं दिल्ली में स्थित आइटीओ पर भी लगातार स्थिति बिगड़ रही है। यहां पर बेहद खराब श्रेणी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच गया है। सुबह के वक्त 267 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच रहा है। धीरे-धीरे स्थिति यहां पर नियंत्रण से बाहर जा रही है। सुबह 219 एयर क्वालिटी इंडेक्स यहां पर दर्ज हुआ है।

यूपी में भी हवा लगातार जहरीली हो रही है। यहां पर स्थिति ताज नगरी, आगरा में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। यहां पर 252 के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ है।
.jpg)
इसके साथ ही राजस्थान में भी हवा लगातार दूषित हो रही है। सुबह सात बजे के करीब राजस्थान के भिवाड़ी एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 दर्ज किया गया है, जो बेहद ही चिंता का विषय है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal