यूपी विधानसभा चुनाव : असदुद्दीन ओवैसी ने उतरौला विधानसभा सीट से डॉ. अब्दुल मन्नान को उम्मीदवार घोषित किया

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत में होने हैं. पार्टी ने अन्य दलों के साथ अपने गठबंधन की औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा किए बिना ही पहले उम्मीवार का नाम घोषित कर दिया है.

पार्टी ने बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा सीट से डॉ. अब्दुल मन्नान (Dr Abdul Mannan) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मन्नान पेशे से डॉक्टर हैं. मन्नान इस महीने की शुरूआत में पीस पार्टी छोड़ने के बाद एआईएमआईएम में शामिल हो गए थे.

16 दिसंबर को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन (Alliance) को लेकर मुलाकात की थी.

एक दिन बाद, प्रगतिवादी समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPA) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी कथित रूप से गठबंधन में शामिल होने के लिए ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से मुलाकात की थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com