यूपी में मार्च के प्रारंभ से ही मौसमी बदलाव की शुरुआत हो जाएगी। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी-बिजली के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।
मार्च की शुरुआत मौसमी बदलाव के साथ होने जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता जारी रह सकती है, ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी-बिजली के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। चार मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसा ही मौसम रह सकता है।
इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। बिजली गिरने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है। इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव भी जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर व आसपास बादल गरजने, बिजली गिरने और 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal