बबीना इलाके में शनिवार को पुलिस ने सात बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे मछली का तेल बेचने के लिए झांसी आए थे और बस स्टैंड के पास स्थित कर्मा होटल में सभी रुके थे। पुलिस ने इन बांग्लादेशियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान ढाका के नादौर सिंगरा निवासी मामून शेख, मिलन शेख, मुकुल शेख, मोनू वैध, सीजर शेख, असलम शेख, पालन शेख के रूप में हुई है।
इसके साथ ही इनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस बात की जानकारी भी कर रही है कि ये लोग कब से यहां रह रहे है और यहां तक कैसे पहुंचे। नगर में अभी और बांग्लादेशियों के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही हैं और पुलिस उनकी छानबीन भी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात साफ है कि ये लोग किसी आतंकी संगठन से जुड़े नहीं है। इसके बाद भी जांच जारी और अन्य पहलुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। उस होटल संचालक से भी पूछताछ कर रही है जहां ये लोग रुके हुए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal