बिजली के खंभे गिरने से लोगों को बिजली-पानी के संकट से भी जूझना पड़ा। दैवी आपदा से आम, गेहूं व सरसों की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 73 मौतें हुई हैं। मौसम विभाग ने 5 मई को फिर आंधी-तूफान व बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में कुल 22 जिले आंधी-तूफान से प्रभावित हुए हैं।
सूचना के मुताबिक आगरा में 50, कानपुर नगर, कानपुर देहात व मिर्जापुर में चार-चार, बिजनौर, जालौन व उन्नाव में तीन-तीन, सहारनपुर व हमीरपुर में दो-दो व चित्रकूट, बांदा, कन्नौज, इटावा, बरेली, पीलीभीत, संभल, अमरोहा, रामपुर, मथुरा, रायबरेली, सीतापुर, इलाहाबाद,भदोही व देवरिया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
शनिवार को इन जिलों में आ सकती है आंधी
अंबेडकरनगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, महामायानगर, एटा, मथुरा, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत।