यूपी में मंगलवार से कोरोना टीकाकरण का 1500 केंद्रों पर एक साथ ड्राई रन चलेगा

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण का 1500 केंद्रों पर एक साथ ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) चलेगा। इसमें टीकाकरण में शामिल सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा। पोलियो से बड़े इस आयोजन में सरकार कोई भी लूप होल छोड़ना नहीं चाहती है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हर जिले में छह स्थान चुने गए हैं। इनमें से तीन ग्रामीण और तीन शहरी हैं। ड्राई रन में कोई कमी सामने आने पर वास्तविक टीकाकरण शुरू होने से पहले सुधार कर लिया जाएगा।

टीकाकरण की तैयारियों के बीच कोरोना संक्रमण में भी कमी आ रही है। रविवार को 769 संक्रमित मिले। एक जनवरी को 871 और 2 को 728 नए केस मिले थे। ये आंकड़े छह माह पहले की स्थिति में हैं। 29-30 जून 2020 को संक्रमण का आंकड़ा 700 के अंदर था। वहीं, 2 जुलाई को 817 मरीज मिले थे।

यूपी में रविवार को 769 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जबकि 1179 पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रदेश में वर्तमान में 12858 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 5269 होम आइसोलेशन 1321 निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर अब 96.39 प्रतिशत हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 588171 मरीज मिले हैं। जिनमें से 566910 मरीज ठीक हो चुके हैं। यूपी में मरीजों के ठीक होने की दर अब 96.39 प्रतिशत है। संक्रमित लोगों में से अब तक 8403 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मरीजों की मृत्यु दर प्रदेश में 1.43 प्रतिशत से भी कम है। शनिवार को प्रदेश में 131890 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 24348477 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी दो ही लोग यूके स्ट्रेन के मिले हैं। सभी संपर्क में आए लोगों की तलाश के साथ ही कंटेनमेंट का कार्य किया जा रहा है। जिससे कोविड संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com