बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने उत्तर प्रदेश में रहे रहे लोगों की जिंदगी को तहस नहस कर दिया है. भारी बारिश के चलते जहां स्कूलों में छुट्टी हो गई वहीं लोगों का ऑफिस निकलना भी दूभर हो गया है. सड़कों पर घुटने-घुटने तक पानी भरा हुआ है. विभिन्न हिस्सों में गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 57 लोग घायल हुए हैं.
बात अकेले सहारनपुर जिले की करें तो यहाँ पर बारिश से सर्वाधिक 11 लोगों के मौत की खबर सामने आई है. मेरठ में 10 और आगरा में 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि सभी प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जा चुकी है राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक पिछले तीन दिनों में अब तक 65 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
बारिश से संबंधित हादसों में 28 पशु हानि भी हुई है. वहीं 386 मकान या झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जा रही है. वहीं घायलों को अधिकतर 59 हजार 100 रुपए तक की आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal