यूपी में दो दिनों से जारी बरसात किसानों पर कहर बन कर टूटी: जनजीवन प्रभावित

यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से जारी बरसात किसानों पर कहर बन कर टूटी है। भारी बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से गेहूं, सरसो, मसूर व अरहर की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं।

शुक्रवार सुबह से ही बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, सीतापुर व बलरामपुर सहित कई जिलों में भारी ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई। बारिश के कारण हादसों में सीतापुर, अयोध्या, बहराइच व बाराबंकी में कुल सात मौतें हुई हैं।

सुल्तानपुर में देर रात से ही बारिश के बीच ओलावृष्टि होती रही। जिससे सड़क पर ओलों की मोटी परत बन गई। बाराबंकी के रामनगर ब्लॉक के ददौरा में ओले की चार इंच मोटी परत जम गई।

सीतापुर जिले के थाना सदरपुर के गोड़ैचा क्षेत्र में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। बहराइच में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल। मौसम ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा। बर्बाद हुई फसल को देखकर भावुक हो गया किसान।

बलरामपुर में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से गेंहूं, सरसो, मसूर और दलहनी फसलों को भारी नुकसान।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com