उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को पंजीकरण के लिए जानकारी दी है. इसके लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी को पूरी तरह खत्म करने के लिए जल्दी ही कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होगा.

विज्ञापन में ये भी कहा गया है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण ज़रूरी होगा. ऐसे में जो भी लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो पहचान पत्र ज़रूरी होगा. इन फोटो पहचान-पत्रों के ज़रिए वैक्सीन के इच्छुक लोग रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. जिन फोटो आईडी को रिजस्ट्रेशन के लिए मान्य करने की बात की गई है, उसमें आधार कार्ड से लेकर मनरेगा जॉब कार्ड और पेंशन कार्ड भी शामिल होगा.
भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) की तरफ से दो कोरोना टीकों को आपातकालीन इस्तेमाल (Emergency Approval) के लिए मंजूरी दे दी गई है. जिन कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है उसमें ऑक्सफोर्ड की कोविडशील्ड (Covishield) और भारत की कोवैक्सीन (Covaxin) शामिल है. वैक्सीन को मंजूरी मिलने से स्वास्थ्य कार्यकर्ता और असुरक्षित ‘प्राथमिकता’ वाली आबादी के साथ-साथ अन्य लोग भी काफी खुश हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal