उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग नीति-2017 के सफल क्रियान्वयन से सूबे में बीते तीन वर्षों में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ और करीब तीन लाख लोगों को रोजगार मिला है।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग नीति-2020 के तहत अगले पांच वर्षों में प्रदेश में 40 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य है जिससे करीब चार लाख व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। ये बातें उन्होंने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि इस नीति के अंतर्गत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा, वाराणसी, नोएडा, लखनऊ, मथुरा और गाजियाबाद में इन्क्यूबेटर स्थापित किए जाने की मंजूरी दी गई है।