यूपी के फिल्म विकास परिसद के चेयरमेन राजू श्रीवास्तव को जान से मरने की मिली धमकी. यूपी पुलिस के हाथ पाँव फूले.

आपने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को कई टीवी शोज और फिल्मों में आपको हंसाते देखा होगा। भले आज कपिल शर्मा का बोलबाला, लेकिन आज भी राजू जब आते हैं लोग अपने टीवी सेट से चिपक जाते हैं। उनका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है।
उनके फैंस की लिस्ट में बेशक अभी भी कमी नहीं आई होगी और वो उन्हें ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते होंगे।
55 वर्षीय राजू श्रीवास्तव भले अभी टीवी दुनिया पर कम नजर आ रहे हो, लेकिन राजनीति में ये कुछ वक्त पहले कदम रखकर चुके हैं।
राजू ने अपना राजनीतिक करियर 2014 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से शुरू किया था। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर से नॉमिनेशन फाइल किया था। लेकिन इस पार्टी से उनका साथ ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं रहा और जल्द ही मार्च 2014 में उन्होंने टिकट लौटा दिया।
उनका कहना था कि वहां लोकल पार्टी यूनिट से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इसके बाद उन्होंने 19 मार्च 2014 को भाजपा ज्वॉइन कर लिया। अब देखना है कि राजू के इस नई पारी से लोकसभा चुनाव में पार्टी को क्या फायदा मिलता है और क्या ये अपने काम से लोगों का दिल जीत पाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal