यूपी के संभल में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई जिसमें मामा भांजा के बीच -भांजे की तो मौत हो गई. विवाद एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए दोनों पक्षों में 6 सालों से विवाद चला आ रहा है. उसी को लेकर आज दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें की एक की मौत भी हो गई वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पूरा मामला थाना नखासा इलाके के सिरसी मोहल्ले का है. जहां आज रिश्ते में लगे मामा भांजा के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते मारपीट के साथ-साथ दोनों पक्षों में पथराव भी हो गया जिसमें भांजे की तो मौत हो गई. जबकि उसके पक्ष के करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीँ आरोप है की सूचना के बाद भी पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में कुछ देर तो हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है उधर एक शख्स की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.