यूपी का बजट आज सुबह 11 बजे होगा पेश: युवाओं- महिलाओं, किसानों और मिडिल क्लास पर रहेगा फोकस!

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है। यह बजट करीब 8 लाख करोड़ रुपS का हो सकता है। इस बजट में उत्तर प्रदेश सरकार 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने का लक्ष्य रखेगी।

इस बजट में कई अहम घोषणाओं की उम्मीद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बजट में कई अहम घोषणाओं की उम्मीद है। इनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही 2022 में योगी सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस बजट में बुनियादी ढांचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर), तकनीकी विकास, कृषि और स्वास्थ्य पर खास ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, धार्मिक पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट में जरूरी प्रावधान किए जाएंगे।

एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे के विकास के लिए भी बड़ी रकम का ऐलान!
बताया जा रहा है कि यूपी में एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे के विकास के लिए भी बड़ी रकम का ऐलान किया जा सकता है। पहले ही विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा हो चुकी है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 24 हजार करोड़ रुपए है। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि यूपी की विकास प्रक्रिया में तेजी आएगी और राज्य के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com