दिल्ली: लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को है। परीक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नमो भारत ट्रेन के समय में बदला का फैसला लिया है। न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण, यानी दिल्ली से यूपी के बीच चलने वाली नमो भारत सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे शुरू होंगी और रात 10 बजे तक चालू रहेंगी।
लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को 49 केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 22752 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा कराने के लिए सोमवार को 1896 कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र कुमार ने बताया कि लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा में 50 फीसदी बाहरी और 50 फीसदी आंतरिक कक्ष निरीक्षक परीक्षा कराएंगे। आंतरिक कक्ष निरीक्षकों को दो स्तरीय प्रशिक्षण परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व कराया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
