आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऑनलाइन चैनल की तरफ फोकस कर रहे हैं. फेसबुक के बाद अब यूट्यूब लाइव टीवी चैनल सर्विस लॉन्च करने वाला है. इसके बाद आप को केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि केबल टीवी के बिना ही टीवी के लाइव चैनल्स देखें जा सकेंगे.
हालांकि टेस्टिंग मोड में यह सर्विस सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च की जाएगी. बाद में इसे बाकी जगहों पर शुरू किया जाएगा.
यूट्यूब का कहना है कि इसे खास तौर से युवाओं को देखते हुए पेश किया जा रहा है. कई बार लोग समय ना होने के कारण कई इवेंट्स प्रोग्राम्स और फिल्मों का लुत्फ नहीं ले पाते. ऐसे में यूट्यूब का ये नया फीचर बहुत काम आएगा.इसके अलावा यूट्यूब टीवी पर लोग यूट्यूब रेड पर मिलने वाले असली प्रोग्राम्स भी देख सकेंगे.
कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव सुसान ने कहा कि हम इस दिशा में काम कर रहे हैं यूट्यूब टीवी को आगामी कुछ महीनों में $35 प्रति-महीने की कीमत पर सबस्क्राइब किया जा सकेगा.
पेटीएम ने होली से पहले दिखाए ‘रंग’, यूजर्स को दिया बड़ा झटका
यूट्यूब टीवी में वाल्ट डिजनी, एबीसी, सीबीएस और एनबीसी, 21th सेंचुरी फॉक्स, एनबीसी प्लस समेत बहुत से चैनल्स देखने का मजा लिया जा सकेगा. इसके अलावा स्पोर्ट्स चैनल्स की भी लंबी फेहरिस्त है.
बिना केबल टीवी का मजा
सबस्क्राइब करने के बाद 6 यूजर्स अकाउंट बनाए जा सकेंगे.
यूजर्स प्रोग्राम्स रिकॉर्ड भी कर सकेंगे.
यूट्यूब रेड पर मिलने वाले प्रोग्राम्स भी कर सकेंगे सब्सक्राइब.
यूट्यूब टीवी में वाल्ट डिजनी, एबीसी, सीबीएस और एनबीसी, 21th सेंचुरी फॉक्स, एनबीसी प्लस जैसे कई चैनल्स
ईएसपीएन जैसे कई स्पोर्ट्स चैनल्स का मिलेगा ऑप्शन
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
