यूजर्स की डिमांड पर अब पीरियड्स पर भी आई Emoji

अभी तक पीरियड्स के बारे में बताने के लिए लड़कियां जिस इमोजी इस्तेमाल करती होंगी, इसमें कोई दो राय नहीं कि वे उतने सटीक नहीं होते होंगे। उन्हें हमेशा इसकी अभिव्यक्ति के लिए एक इमोजी की जरूरत होती थी। इसके अलावा एक संगठन ने भी पीरियड्स इमोजी की मांग करते हुए कहा था कि पीरियड्स पर बातचीत शुरू करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। अब उनके लिए खुशी का मौका है कि पीरियड्स इमोजी आ गई है। यह इमोजी लाल रंग की एक बड़ी-सी खून की बूंद है।

इमोजी 12.0 अपडेट फाइनल हो चुका है। यानी अब चैट के लिए कई सारी नई इमोजीस मिलने वाली हैं। 59 बिल्कुल नई इमोजीस इनमें शामिल हैं। इसके साथ ही अलग-अलग जेंडर और स्किन टोन की इमोजीस मिलाकर कुल 171 और इमोजीस आएंगी। इसका मतलब है कि कुल 230 नई इमोजीस हैं जिन्हें रिलीज का अप्रूवल मिल चुका है।
वोग पत्रिका ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि यह कदम 55 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पीरियड इमोजी की मांग के बाद उठाया गया। महिला अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था ग्लोबल गर्ल्स राइट्स चैरिटी प्लान इंटरनेशनल यूके ने इस मांग का नेतृत्व किया था।

संस्था की हेड लूसी रसेल ने कहा कि इस इमोजी को शामिल करने से दुनिया भर की 80 करोड़ महिलाएं हर महीने महसूस करने वाले पीरियड्स को आसानी से अभिव्यक्त कर पाएंगीं। उन्होंने आगे कहा कि यह पीरियड्स को सामान्य बताने की दिशा में बड़ा कदम है और इससे पीरियड्स के इर्द-गिर्द बना स्टिग्मा टूटेगा।

पीरियड इमोजी का यह डिजाइन भी 2017 के सर्वे से लिया गया है। इस सर्वे में इस इमोजी के डिजाइन को लेकर पूछा गया।

अन्य नए इमोजीस में डिसेबल लोगों के लिए इमोजी हैं, जिनमें व्हीलचेयर, हियरिंग इक्यूपमेंट, प्रोस्थेटिक अंग और गाइड डॉग्स शामिल हैं। इसके अलावा मंदिरों, ऑटो रिक्शा और साड़ी की इमोजीस भी शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com