यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की (Olena Zelenska) को भी कोरोना हो गया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। राहत की बात ये हैं कि उनके पति और दोनों बच्चों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। 
अस्पताल में नहीं हुई भर्ती
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अच्छा महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि वह अभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुई है, लेकिन अपने पति और बच्चों से अलग आइसोलेशन में रही है। बता दें कि यूक्रेन में अबतक 870 लोगों की मौत हो गई है वहीं कोरोना संक्रमित लोगों का मामला 29 हजार के पार पहुंच गया है।
इससे पहले कई देशों के प्रधानमंत्री को हो चुका है कोरोना
बता दें कि इससे पहले भी कई देश के प्रधानमंत्री और अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें आर्मोनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशियन और उनका परिवार भी शामिल हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटव आया था।
दुनिया में 75 लाख के पार संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि इस जानलेवा वायरस से अबतक वैश्विक स्तर पर 75 लाख के पार संक्रमित मामले पहुंच चुके हैंं। वहीं मरनेवालों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई है। इस वायरस से सबसे अधिक अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित है। यहां पर मरनेवालों की संख्या 1 लाख 10 हजार के पार पुहंच गई है। इस के बाद ब्राजील, रुस, ब्रिटेन, भारत, इटली और स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं। इस वायरस का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। सभी देश अपने स्तर पर इस वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। यही नहीं कई देश मिलकर भी इश वायरस के लिए वैक्सीन बना रहे हैं।
चीन के वुहान से फैले इस वायरस से बचने के लिए ज्यादातर देशों ने अपना यहां पर लॉकडाउन भी लगाया। इसके बाद अब धीरे-धीरे सभी देश लॉकडाउन हटा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal