भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने आगामी विश्व कप में भारत और मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे युवराज ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें कहीं।

इन दो टीमों को बताया दावेदार- युवराज ने कहा, “मेरी पहली दो टीमें भारत और इंग्लैंड हैं। निश्वित रूप से डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ के आने से आस्ट्रेलिया भी दावेदार है। वेस्टइंडीज भी मजबूत टीम दिख रही है। हालांकि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड पहली दो टीम होंगे और तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया होगी। युवराज ने भारतीय टीम के मध्यक्रम को लेकर कहा कि हार्दिक पांड्या के होने से टीम मजबूत दिखाई दे रही है।
हार्दिक की भी हुई जमकर तारीफ- इसी के साथ उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हार्दिक विश्व कप में अच्छा करेंगे। युवराज ने कहा, ” मैं उनसे (हार्दिक) बात कर रहा था जहां मैंने उसे कहा कि आपके पास विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह कमाल का है और मैं उम्मीद करूंगा कि वह इस फॉर्म को विश्व कप तक जारी रखें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal