भाई को गिरफ्तार करने से गुस्साए एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर बस्ती जोधेवाल की कृष्णा कालोनी इलाके में बने क्वारंटीन सेंटर की पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिला दिया। ताकि उसे पीने से सिपाही, अन्य कर्मचारी और वहां दाखिल मरीजों की भी मौत हो जाए।
जब ड्यूटी पर तैनात सिपाही गुरपिंदर को इस बारे में पता चला तो उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने सिपाही गुरपिंदर सिंह की शिकायत पर कृष्णा कालोनी निवासी वरिंदर सिंह उर्फ नीतिका खुंसी और उसके साथी गांव चूहड़पुर निवासी गौरव और उसकी बहन सिमरन के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू को लेकर फिर कयासबाजी शुरू, मनाने के लिए कांग्रेस दे सकती ये बड़ा ओहदा
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश किया। वहां से तीनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई राधेश्याम ने बताया कि आरोपी वरिंदर के भाई जतिंदर सिंह के खिलाफ लूटपाट और लूट की योजना बनाने सहित कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस पार्टी ने आरोपी जतिंदर को गिरफ्तार किया था, उस टीम में सिपाही गुरपिंदर भी था। गुरपिंदर की ड्यूटी कृष्णा कालोनी इलाके में बने क्वारंटीन सेंटर में लगी थी। आरोपी वरिंदर ने सिपाही गुरपिंदर से बदला लेने की ठान ली। उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिल उसकी हत्या की साजिश रच डाली। इतना ही नहीं आरोपियों ने क्वारंटीन सेंटर में दाखिल मरीजों को भी न छोड़ने की सोची।
आरोपियों ने क्वारंटीन सेंटर की पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ डाल दिया। जब सिपाही गुरपिंदर सिंह पानी पीने के लिए टोटी पर गया तो बदबू आ रही थी। उसकी तबीयत भी खराब होने लगी। उसने साथी कर्मचारियों को बताया तो पता चला कि आरोपी छत पर है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने जहरीला पदार्थ पानी में डाला था ताकि वरिंदर के भाई जतिंदर को गिरफ्तार करने वाले सिपाही गुरपिंदर की मौत हो जाए। एएसआई राधेश्याम ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। जांच की जा रही है और पूछताछ जारी है।