गर्लफ्रेंड के सामने बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने पिटाई की तो युवक रमन राज ने उन्हें गोली मारने की साजिश रच डाली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने शनिवार की रात गोली मारने की साजिश रचने वाले युवक रमन राज को पकड़ा। रमन एनआईटी कुरुक्षेत्र में चौथे सेमेस्टर का छात्र है। उसके पास से एक कट्टा व दो गोलियों के अलावा तीन मोबाइल पुलिस को मिले।

देर रात गश्ती के वक्त निकली पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को देख दो बाइक पर सवार चार युवक भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। चर्च रोड स्थित आनंद विहार कॉम्प्लेक्स में सभी युवक छिप गये।
बाद में तलाशी के दौरान रमन पकड़ा गया। उसके पास से हथियार मिले। पूछताछ के दौरान उसने यह खुलासा किया कि बोरिंग रोड स्थित चाय दुकान पर बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने गर्ल फ्रेंड के सामने उसके साथ मारपीट की थी।
इसी का बदला लेने के लिए वह रोहित उर्फ रुद्र, आकाश सिंह व एक अन्य लड़के के साथ उन्हें ढूंढ़ने निकला था। अगर वे लड़के सामने आ जाते तो वह उन्हें गोली मार देता।
जब वे नहीं मिले तो सभी दो बाइक पर सवार होकर वापस आनंद विहार कॉम्प्लेक्स जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इधर, फरार लड़कों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी करने में जुटी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal