शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष मंडलायुक्त हैं। इसमें सभी विभागों के अफसरों को शामिल किया गया है। जिससे किसी भी सड़क पर व्यवस्थाओं में बदलाव कराने को लेकर लम्बा वक्त न लगे। कमेटी ने रामादेवी चौराहा और टाटमिल चौराहा चिन्हित किया है, जहां काम की शुरुआत कर दी गई है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश ने बताया कि शहर में पहली बार स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें ट्रैफिक विभाग के अलावा मंडलायुक्त राजशेखर, डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, केडीए वीसी, रेलवे, परिवहन विभाग, केसा, एनएचएई, पीडब्ल्यूडी, एयरपोर्ट, आईआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर समेत अन्य विभाग के लोग शामिल हैं। कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में रामादेवी व टाटमिल चौराहा को मॉडल चौराहा के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है।
ये होंगे बदलाव
– चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड की तैनाती।
– ई- चालान जनरेट कर वाहन मालिक को रिसीव कराना।
– ट्रैफिक सिग्नल के लिए सेंसर आधारित व्यवस्था को लागू करना।
– स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाना।
– सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर टाइम डिस्प्ले सिस्टम को लागू करना।
– आवश्यकता के हिसाब से सड़क चौड़ीकरण व चौराहों का रीमॉडलिंग और रोड मार्किंग की व्यवस्था करना।
– अवैध होर्डिंग, साइनेज बोर्ड हटाए जाना।
– अवैध पार्किंग व स्टैंड को हटाए जाना।
– स्कूल बंद होने के समय पीक आवर्स में प्रभावी योजना लागू करना।