यूनिवर्सिटी से जुड़े खर्चों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में लड़कियां खर्च जुटाने के लिए कई स्तरों पर संघर्ष करते दिख रहे हैं। दैनिक जीवन में बढ़ते खर्चों को देखते हुए कुछ लोग पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं। हालांकि स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम जॉब भी नाकाफी साबित हो रही है क्योंकि मंथली रेंट और फूड शॉपिंग के बाद जेब खाली हो जाती है।

पैसे के लिए अंडरवेयर को मजबूर
इस गंभीर स्थिति में स्टूडेंट्स की वित्तीय हालत बदतर रहती है। इस साल नैशनल स्टूडेंट मनी सर्वे ने छात्रों को खर्च में जुटाने में होने वाले कठिनाइयों पर अपना ध्यान दिया है। इसमें पाया गया कि 80 पर्सेंट ब्रिटिश स्टूडेंट अपने खर्च जुटाने के गंभीर संघर्ष से जूझ रहे हैं। आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई जारी रखने में घोर संकट का साामना कर रहे हैं।
इन सबके बीच 10 में एक स्टूडेंट ने खुलासा किया है कि वे किस तरह पैसे जुटाने के लिए रिस्क उठा रहे हैं। वे पैसे के लिए जुआ सहित अपने देह का भी सौदा कर रहे हैं। कुछ तरीके तो बिल्कुल अलहदा हैं। नैशनल स्टूडेंट मनी सर्वे में लोगों ने पैसे जुटाने के लिए पांच हताश करने वाले तरीकों को बताया। हैंपशर में 21 साल की एक स्टूडेंट जेनी ने बताया, ‘रेंट, बिल्स और फूड को लेकर हमेशा पैसों के अभाव से जूझना पड़ता है। पार्ट टाइम जॉब से भी काम नहीं चल पाता है। हमने सुना कि अपने अंडरवेयर बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। 15 पाउंड में अंडरवेयर ट्रेडिंग वेबसाइट की सब्स्क्रिप्शन मिल जाती है।’
जेनी ने कहा, ‘सब्स्क्रिप्शन के तत्काल बाद किसी ने मुझसे संपर्क किया। मैंने पाया कि यहां अंडरवेयर के आगे बहुत कुछ विकल्प है। कई सदस्य यहां कस्टम फोटो और विडियो भी बेचते दिखे। यहां पर्सनल चीजों को बेचने के कई सारे विकल्प मौजूद थे। शरीर से निकलने वाली कई चीजों को यहां बेचा जा सकता है। इनकी डिमांड यहां खूब थी।’
जेनी ने कहा कि एफ्ते में एक या दो आइट्मस बेचकर एक महीने में 100 पाउंड आराम से कमाया जा सकता है। जेनी ने बताया कि उसे पैरंट्स से हेल्प लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। उसने कहा कि वह आराम से पैसे बना सकती है। जेनी ने कहा, ‘मैंने कुछ वेबकॉम शोज तैयार किए क्योंकि इससे ज्यादा पैसों की कमाई हो सकती है। मैं प्रति मिनट एक से दो पाउंड की कमाई कर सकती हूं लेकिन आखिर में ये सब करते हुए ठीक नहीं लगता है।’
जेनी ने कहा, ‘मैं निराश थी कि यह सेफ नहीं है लेकिन मैं इसे लेकर सतर्क थी कि कोई निजी सूचना को शेयर नहीं करना है। कुल मिलाकर यहां बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है और आपको किसी से खतरा महसूस हो तो उसे ब्लॉक करना बहुत आसान है। इस साल नैशनल स्टूडेंट मनी सर्वे ने पाया कि स्टूडेंट्स पैसे जुटाने के लिए ‘सेक्स’ का सहारा लेकर हर महीने 250 पाउंड की कमाई आसानी से कर लेती हैं। इसकी स्टडी के मुताबिक 11 में से एक स्टूडेंट इन तरीकों का इस्तेमाल कर रही है ताकि उसे ट्यूशन फी और रहने के खर्च में जुटाने में कोई दिक्तत नहीं हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal