लकड़ी मनाती है सुहागरात:
वैसे हर देश में सैक्स से जुड़े अनोखे, अजीब और हास्यास्प्रद कायदे-काननू हैं, जिन्हें सुनकर आपकी हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आज हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताते हैं जहां लोग की अपनी अलग सोच और मान्यता है।
कोलिम्बिया की परंपरा या कानून तो कुछ और ही कहता है। यहां एक महिला केवल अपने पति के साथ ही सेक्स कर सकती है। किसी और के साथ वह सेक्स नहीं कर सकती। इतना ही नहीं जब महिला अपने पति के साथ पहली बार सेक्स करती है तो लड़की की मां भी कमरे में मौजूद रहती है और वह महिला और उसके पति को सेक्स करते देखती है।