कहते हैं भारत में जादू-टोटका बहुत तेजी से करते हैं और यहाँ पर बहुत से तांत्रिक विधमान हैं. जी हाँ, कहते हैं ऐसे तांत्रिक टोटको से किसी को भी बना सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं. जी हाँ, ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर से 20 किमी दूर पर स्तिथ महल में मौजूद तांत्रिक बावड़ी की तो इसका बेहद गहरा और खौफनाक रहस्य फेमस है. जी हाँ, कहते हैं इस बावड़ी के बारे में कहा जाता है कि यहाँ का पानी पीने वाले लोग आपस में भयंकर लड़ाई करने लग जाते थे चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए इसलिए इस बावड़ी को बंद करा दिया गया हैं.
जी हाँ, इस बावड़ी को लेकर आज तक यह कहा जाता है कि जो भी इस बावड़ी में आकर इसका पानी पी लेता था वह सबसे लड़ता था और इतना लड़ता था कि उसकी जान चली जाती थी. आपको बता दें कि राजा गिरधर सिंह गौड़ ने 250 साल पहले इस बावड़ी का निर्माण कराया था लेकिन किसी तांत्रिक ने जादू टोटका किया जिसके कारण इसका पानी लोगो को आपस में लड़ा देता हैं.
जी हाँ, इस बावड़ी में उसी समय तांत्रिक टोना किया गया था जो आज तक वैसा का वैसा ही है. यह बावड़ी 10 फीट गहरी और 100 वर्ग फीट में बनी हुई हैं, गढ़ी परिसर में सोरती बाग में शिवजी के पास में ही यह बावड़ी जमी हुई है और इसके पास एक बावड़ी में पानी आज भी पाया जाता हैं लेकिन लोग इसे पीते नहीं है.