यस बैंक जैसा पहला कर्मिशियल बैंक कैसे फेल हो गया सांसद असदुद्दीन ओवैसी

लंबे समय से फंड जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे यस बैंक पर अब रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कुछ नियम लागू कर दिए गए हैं. जिसके बाद यस बैंक के ग्राहकों का संकट बढ़ गया है.

अब AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसी मसले पर चिंता जाहिर की है. ओवैसी ने कहा कि पहले PMC बैंक गया और अब कमर्शियल बैंक भी इस हालत में है.

यस बैंक मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, ‘पहले ILFS, दीवान जैसे नॉन बैंक थे जो कि गिरती अर्थव्यवस्था के चपेट में आए. फिर पीएमसी जैसा एक बड़ा कॉर्पोरेटिव बैंक इसकी चपेट में आ गया. और अब यस बैंक जैसा पहला कर्मिशियल बैंक फेल हो गया है.’अब असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछा कि क्या हमारी बचत बैंक में सुरक्षित है?

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से यस बैंक से पैसे निकालने की कैप लगा दी गई है. अब यस बैंक के ग्राहक बैंक से एक महीने में मात्र 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे. इसके साथ ही RBI ने पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है.

दरअसल, यस बैंक की आर्थिक हालात इन दिनों ठीक नहीं है इस वजह से सरकार की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को यस बैंक में कुछ हिस्सेदारी खरीदने को कहा गया था.

जैसे ही गुरुवार शाम को यस बैंक पर निकासी करने पर एक कैप लगाई गई तो एटीएम पर अचानक भीड़ लग गई. यस बैंक के ग्राहक तुरंत ही एटीएम पर पहुंचे और अपना पैसा निकालने की कोशिश की. मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में देर रात को यस बैंक के एटीएम पर लोगों की भीड़ दिखी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com