श्रीनगर में शनिवार रात को मिनिमम टेंपरेचर माइनस 3.4 डिग्री रहा. गुलमर्ग के स्काई रिसॉर्ट में माइनस 10 डिग्री और पहलगाम में माइनस 8 डिग्री तापमान पहुंच गया.
कश्मीर घाटी में पारा एक बार फिर गिर गया है. शनिवार को रात को मिनिमम टेंपरेचर और नीचे चला गया. कारगिल में तो तापमान माइनस 21 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं सड़कों पर बर्फ बिछी होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे लगातार 5वें दिन भी बंद रहा. यह एक मात्र रोड है जिससे घाटी का संपर्क बाकी देश से होता है.
नेशनल हाईवे पर कई जगहों पर लैंडस्लाइड होने की वजह से सड़क बंद करना पड़ा है. मौसम बेहतर होने पर हाईवे आज खोला जा सकता है.
वहीं, कश्मीर में मौजूद पर्यटक मौसम का जमकर लुत्फ ले रहे हैं. पर्यटक हवाई मार्ग से भी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कश्मीर पहुंच रहे हैं.