मौके का लाभ उठाए, 5 हजार का प्राइस कट POCO F1 की कीमत में, पढ़िए पूरी जानकारी

चीन की कंपनी शाओमी ने भारत में अपने फ्लैगशिप किलर फोन Poco 1 के दाम घटा दिए हैं. एक टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने ऑफलाइन मार्केट में Poco F1 के दाम 5,000 रुपये तक कम किए हैं. कंपनी ने Poco F1 स्मार्टफोन के पिछले MOP (मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस) से 5,000 रुपये तक की कटौती की है. इस कटौती के बाद 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले Poco F1 (Kevlar एडिशन समेत) के दाम 20,999 रुपये से घटकर 18,999 रुपये हो गए हैं.

 

अगर बात करें फीचर की तो Poco F1 स्मार्टफोन का 8GB रैम+256 GB स्टोरेज वाला वेरियंट अब 22,999 रुपये में मिल रहा है. यह कटौती Kevlar एडिशन के वेरियंट पर भी लागू है. नई कीमतें 2 अगस्त से लागू हो गई हैं और यह केवल ऑफलाइन स्टोर्स तक ही सीमित हैं. अगर आप ऑनलाइन Poco F1 खरीदते हैं तो 6GB रैम+64GB स्टोरेज वाला वेरियंट आपको 17,999 रुपये में मिलेगा. वहीं, 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 20,999 रुपये और 8GB रैम+256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 27,999 रुपये में मिलेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि शाओमी के Poco F1 स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजॉलूशन 1080 x 2246 पिक्सल है. स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से पावर्ड है. स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256 GB तक का स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है.

फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.स्मार्टफोन में लगा मेन कैमरा 4K विडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. फोन में सिक्यॉरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com