कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है. सोमवार को करीब एक दर्जन किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठे हैं, ये प्रक्रिया हर रोज रोटेशन के आधार पर चलेगी. दूसरी ओर सरकार ने भी किसानों के सामने फिर से बातचीत का प्रस्ताव रखा है.
बातचीत को लेकर सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर किसान नेता हनन मुल्ला का कहना है कि सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है. हर बैठक में अपना ही एजेंडा थोप रही है, किसानों के एजेंडे पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. अगर बातचीत करनी है तो हमारे एजेंडे पर होनी चाहिए. अगर किसी मामले को ठंडे बस्ते में डालना हो तो कमेटी की बात होती है, हम इसका विरोध कर रहे हैं.
एक ओर कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, तो दूसरी ओर दिल्ली में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कानून के पक्ष में पदयात्रा निकाली.
कृषि कानून के खिलाफ किसानों की भूख हड़ताल जारी है. सोमवार को कुल 11 किसान नेता भूख हड़ताल कर रहे हैं, जब इनके 24 घंटे पूरे होंगे तो मंगलवार को दूसरे किसान नेता अपनी हड़ताल शुरू कर देंगे. किसानों ने ऐलान किया है कि अब इसी तरह रोटेशन में हड़ताल चलती रहेगी.