क्वेटा| भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित रूप से समर्थन करने के आरोप में बलूच नेता ब्रहम्दाग बुगती, हरबियार मार्री और बनुक करिमा बलूच के खिलाफ पाकिस्तान में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी है। याचिकाकर्ता मुनीर अहमद, मौलाना मुहम्मद असलम, मुहम्मद हुसैन, गुलाम यासीन जातक और मुहम्मद रहीम की याचिका के बाद इन नेताओं पर केस दर्ज किया गया है। बलूचिस्तान के खुजदार इलाके के पांच पुलिस स्टेशनों पर इन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी।

इन बलूच नेताओं पर पाकिस्तानी पीनल कोड सेक्शन 120, 121, 123 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें स्टेट के खिलाफ युद्ध छेड़ने का मामला चलता है। दोष साबित होने पर जेल की सजा होती है। ऐक्टिंग डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर खुज्दार मुहम्मद अशरफ जातक ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने दावा किया है कि बुगती, मार्री और बलूच ने मोदी के 15 अगस्त की स्पीच का समर्थन किया था।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुल्क के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात उठाई थी। पाकिस्तान का कहना है कि भारत बलूचिस्तान का मुद्दा उठाकर कश्मीर से ध्यान हटाना चाहता है। मोदी ने बलूचिस्तान, गिलगित बल्टिस्तान के लोगों को समर्थन करने के लिए शुक्रिया कहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal