मोदी एक बार फिर वाराणसी के रण में उतरे हैं. मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय और सपा ने शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया है. 2014 में भी मोदी के सामने कांग्रेस से अजय राय थे, लेकिन अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस ने काशी में मोदी को पूरी तरह से वॉकओवर दे दिया है. हालांकि पूर्वांचल की कई सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस मजबूती के साथ चुनावी मैदान में मुकाबला करती हुई नजर आ रही है.