‘मोटू पतलू’ योग करने पहुंचे पीएम मोदी के साथ

आज 5वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है जिस्में हर कोई हिस्सा ले रहा है. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर योग का अभ्यास किया. बड़े लोगों के साथ छोटे बच्चों को योग लिए प्रोत्साहित करने के लिए रांची के हटिया स्थित प्रभात तारा मैदान बच्चों में लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर ‘मोटू-पतलू’ भी योग करते दिखे. सुनने में अजीब है लेकिन ऐसी ही कुछ तस्वीर चल रही हैं. असल में, प्रभात तारा मैदान में लोगों की बड़ी संख्या के लोकप्रिय कार्टून सीरियल ‘मोटू-पतलू’ के कैरेक्टर भी दिखे, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

दरअसल, ये लोगों को उत्साहित करने के लिए है जो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. योग की शुरुआत प्रार्थना से हुई. योग कार्यक्रम में सभी उम्र वर्ग के लोग मौजूद थे. योग के प्रति बच्चों और किशोरों में लगाव पैदा करने के लिए इस कार्यक्रम में लोकप्रिय कार्टून सीरियल ‘मोटू-पतलू’ के कैरेक्टर भी दिखे. ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि युवा पीढ़ी आज भारत की इस अद्भुत विरासत को आधुनिकता के साथ अपना रही है. वह इसे दुनिया में बढ़ा रही है. पीएम ने कहा कि इस बार के योग दिवस का थीम ‘योगा फॉर हार्ट केयर’ है. 

पीएम ने कहा कि आज के बदलते हुए समय में बीमारियों से बचाव के साथ-साथ वेलनेस पर फोकस होना जरूरी है. यही शक्ति हमें योग से मिलती है. यही भावना योग की है. पुरातन भारतीय दर्शन की है. योग सिर्फ तभी नहीं होता, जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते हैं. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि योग अनुशासन और समर्पण है. इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है. योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है. योग सबका है और सब योग के हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com