मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल को लेकर सीआईए 17 की एक टीम ने पंजाब के संगरूर जिले के मुनक नहर के पास सीन को रिक्रिएट किया। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि दिव्या का शव 140 किमी दूर मिला है। औसतन रोजना 15 किमी बहकर शव वहां पर पहुंचा था।
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम पुलिस रिमांड के दूसरे दिन बलराज गिल को लेकर पंजाब में दिव्या के शव को ठिकाने लगाने वाले स्थान पर पहुंची। जहां पर उसने रवि बंगा के साथ शव को नहर में फेंका था। पुलिस की ओर से पूछताछ में उसने यह बताया है कि वह अभिजीत का दोस्त है। उसकी ओर से हत्या हो जाने के बाद वह घबराया हुआ था। उसने फोन पर सारी जानकारी दी। जिसके बाद उसे शव को होटल से कहीं बाहर ले जाने की बात कही। इसके बाद वह रवि बंगा के साथ गुरुग्राम आया था। गुरुग्राम ओल्ड दिल्ली रोड पर अभिजीत की उससे मुलाकात हुई थी। वहां पर उसे बीएमडब्ल्यू कार दी थी। मुनक नहर पर निशानदेही कराने के बाद पुलिस टीम उसे लेकर पटियाला बस स्टैंड के पास गई। जहां पर उसने बीएमडब्ल्यू कार पार्क की थी।
छह घंटे के बीच में 11 बार दोनों की हुई है बातचीत
पुलिस की छानबीन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि हत्या करने व शव को बाहर ले जाने के बीच होटल मालिक अभिजीत और बलराज गिल के बीच 11 बार बात हुई है। इसमें दोनों ओर से फोन किए गए है। दोनों आरोपियों की हुई बातचीत को भी जांच कर रही टीम हत्या व शव को ठिकाने की कड़ी को जोड़ रही है।
बलराज गिल के रिमांड के दौरान रवि बंगा तक पहुंचना चाहती है पुलिस
पुलिस रिमांड के दौरान बलराज गिल से पुलिस यह जानने में जुटी है कि फरारी के दौरान वह किन स्थानों पर शरण ले सकता है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि उसे यह पता है कि रवि कहां पर गया होगा। उससे मिलने वाली जानकारी पर पुलिस अपना जाल बिछा भी रही है।
दिव्या हत्या कांड की कड़ी को जोड़ा जा रहा है। पुलिस की एक टीम ने बलराज गिल को भांखड़ा नहर की मुनक के पास ले जाकर निशानदेही कराई है। – वरुण दहिया, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम।