सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड केस में तब नया मोड़ आया जब बीजेपी नेता नारायण राणे ने अपने बयान में सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सुशांत और दिशा की मौत को कनेक्टेड बताया. दिशा की मौत को सुसाइड नहीं बल्कि रेप और मर्डर का केस बताया. अब मीडिया से खास बातचीत में सूरज पंचोली ने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
सूरज पंचोली ने सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. सूरज ने कहा कि वे कभी दिशा सालियान से मिले तक नहीं हैं. ना ही उन्होंने कभी दिशा के साथ पार्टी की. उन्होंने कहा- नारायण राणे ने कहा कि मेरे घर पर पार्टी हुई. मेरा सुशांत से कनेक्शन था. मेरे घर पर कभी पार्टी नहीं हुई. ना मैं किसी की पार्टी में गया.
सबसे पहली बात मेरे पास कोई पेंटहाउस है ही नहीं, मैं वर्सोवा में पहले फ्लोर पर रहता हूं. राणे को ये बात किसने बताई, क्या उन्हें ये सब व्हाट्स एप से पता चला. मैं 13 जून को घर पर था. मेरा दिशा से कोई कनेक्शन ही नहीं है. मेरे करियर को बर्बाद किया जा रहा है.
”जो लोग मेरा नाम ले रहे हैं मैं सभी को चैलेंज करता हूं कि मेरे खिलाफ कोई सबूत तो दें. मेरा दिशा से कनेक्शन दिखा दें. उन्होंने मेरी एक दोस्त के साथ क्लिक की गई फोटो को दिशा के साथ जोड़ दिया.
मैं दिशा को जानता तक नहीं. मेरा कुछ लेना देना ही नहीं इससे कोई, अगर वो साबित कर देते हैं तो मैं अंजाम भुगतने को तैयार हूं. लेकिन अगर ये सब गलत हुआ तो सोचिए क्या ये अनफेयर नहीं है.”
”सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए ऐसी खबरें सामने आई हैं. आज लोग जो भी फेसबुक पर लिखते हैं और यूट्यूब वीडियो में बोलते हैं उसे चैनल चला रहे हैं. मुंबई पुलिस जानती हैं कि मैं इस केस से जुडा हुआ नहीं हूं.
फिर भी पता नहीं क्यों वो कुछ नहीं बोल रही. क्या सुशांत के परिवार ने मेरा नाम लिया? क्या उन्होंने मुझपर आरोप लगाए? मैं पिछले 8 साल से ये सब झेल रहा हूं. मैं अभी तक अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं.. मेरी रातें बिना सोई गुजरी हैं.
मैं अभी भी इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहा हूं, मैं शाहरुख का बेटा नहीं हूं. ये लोग मुझे खुद को साबित नहीं करने दे रहे हैं. इन लोगों ने मुझे परेशान किया है.”
मालूम हो कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में आत्महत्या की थी. वहीं दिशा सालियान की 8 जून को रहस्यमयी हालातों में मौत हुई थी. नारायण राणे के आरोपों के मुताबिक दिशा को प्रताड़ित किया गया था. फिर उनका मर्डर किया गया.